कन्नौज, नवम्बर 18 -- फोटो 2-मंदिर के अंदर से तोड़े गए घंटों की टूटी जंजीर दिखाता युवक। -ग्रामीणों ने जताया रोष, रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दीपकपुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के प्रमुख शिव व जखैया देवता मंदिर से चोरों ने हजारों रुपये कीमत के दर्जनों पीतल के घंटे चुरा लिए। मंदिर में चोरी होने की सुबह जानकारी मिलने पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। ग्रामीण शीशराम पुत्र नंदराम शाक्य ने बताया कि गांव में शंकर जी और जखैया देवता का मंदिर है। दोनों मंदिरों से कुल 50 से 55 किलो वजन के पीतल के घंटे गायब हैं। चोरी की यह घटना रात में उस समय हुई जब मंदिर परिसर में ही गांव के वृद्ध अनंतराम पुत्र नंदराम शाक्य सो रहे थे। सुबह जब वृद्ध अनंतराम की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि मंदिर के...