हापुड़, नवम्बर 23 -- तीन दिन पूर्व हुई प्राचीन मंदिर में दानपात्र चोरी का पुलिस ने खुलासा कर एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दानपात्र और 2571 रुपये बरामद किए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान ने बताया कि गुरुवार देर रात को गांव कंदौला स्थित प्राचीन मंदिर में दानपात्र चोरी हुआ था। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस की दो टीमें चोर को पकड़ने में लगी हुई थी। रविवार सुबह सूचना मिली कि गांव देहरा झाल के पास एक संदिग्ध दानपात्र लेकर खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसको घेरा बंदी करके पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जिला मेरठ थाना सरधना के गांव खेड़ा निवासी शिवम सोम है। पूछताछ करने पर शिवम ने गुरुवार की रात को गांव कंदौला स्थित प्राची...