मथुरा, दिसम्बर 16 -- थाना सुरीर पुलिस ने मंदिर से चोरी करने के मामले में एक आरोपी को नहर पुल से हरनौल की ओर जाने वाले मार्ग से सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की नकदी, पर्स व काला कपड़ा बरामद किया है। थानाध्यक्ष सुरीर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को उप निरीक्षक सुनीत कुमार, वीरेश कुमार पुलिस टीम के नहर पुल से हरनौल की तरफ चेकिंग कर रहे थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस टीम ने शिवम निवासी गांव खगरू, मुरसान, हाथरस को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से इरौली जुन्नारदार के समीप स्थित खाटू श्याम मंदिर से चोरी किये सामान में से एक पर्स, 18 हजार रुपये और काला कपड़ा बरामद किया। थानाध्यक्ष सुरीर ने बताया कि गांव इरोली जुन्नारदार स्थित खाटू श्याम मंदिर से पखवारे पूर्व चोर करीब 50 हजार रुपये की नकदी, कीमती सामान चोरी कर ले गये थे।

हि...