हरिद्वार, जून 19 -- कनखल पुलिस ने मंदिर में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की थी। पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है। राजघाट निवासी नीरज कोठरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 जून को दरिद्र भंजन मंदिर से घंटी, चेन, ताले और आरती की थाली चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय मुखबिरों और पुराने चोरों की कुंडली खंगाली तो शक की सुई सन्नी पुत्र सतपाल निवासी कुम्हारगढ़ा कनखल की ओर घूमी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...