बलिया, जनवरी 20 -- बैरिया। स्थानीय पुलिस ने मंदिर से चोरी आसनी के साथ आरोपी रकबा टोला निवासी अजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। रानीगंज निवासी विद्या शंकर प्रसाद ने पुलिस को बताया था कि योगी बाबा के मंदिर के पास मेरी दुकान स्थित है। ऐसे में मंदिर की व्यवस्था की भी देखभाल भी करता हूं। मकर संक्रांति के दिन दोपहर लगभग तीन बजे रकबा टोला निवासी अजय पासवान मंदिर से ठाकुर जी की आसनी लेकर भाग गया। इसका सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया तो उसकी पहचान हो सकी। तहरीर के आधार केस दर्ज कर जांच कर रही पुलिस ने मधुबनी के पास से आरोपी को दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ बैरिया में सात तथा सहतवार थाने में एक मुकदमा पहले से दर्ज है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई नीरज कुमार वर्मा, सिपाही अमित यादव आद...