चंदौली, नवम्बर 10 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज तालाब के पास से बीते शनिवार की देर शाम को दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके पास से चुराये गये पांच पीतल का घंटा बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। क्षेत्र के प्रभुपुर भलेहटा हनुमानगढ़ी मंदिर में बीते 6 नवम्बर को चोरों ने 5 पीतल का घण्टा चुरा लिया। इस दौरान मुंशी गिरी थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई करने में जुटी थी। इसी दौरान बीते शनिवार की शाम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोनों शातिर चोरों को मोहरगंज तालाब के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से पांच पीतल का घंटा बरामद किया। बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोप...