बागपत, सितम्बर 13 -- फुलैरा गांव स्थित प्राचीन दादी जी महाराज मंदिर से चांदी के खड़ाऊ चोरी हो गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। गुरुवार दोपहर एक महिला मंदिर में पहुंची और खड़ाऊ चोरी कर ले गई। शाम को मंदिर के महंत राजगिरी महाराज पूजा के लिए पहुंचे तो खड़ाऊ गायब मिले। श्रद्धालुओं ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें एक महिला खड़ाऊ ले जाती हुई दिखाई दी। मंदिर सेवकों ने बताया कि अप्रैल माह में दादी जी के 252वें जन्मदिन पर लकड़ी के खड़ाऊ के पास करीब 1.20 लाख रुपये कीमत के चांदी के खड़ाऊ रखे गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शुक्रवार को मंदिर के सेवक कृष्णपाल उर्फ लल्लू पुत्र मंगल निवासी भागौट की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...