लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, संवाददाता। नगराम थाना क्षेत्र के तमोरिया गांव में मंदिर से चोरों ने सोमवार की रात मूर्तियां व चांदी का मुकुट चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया है। तमोरिया गांव स्थित चारधाम मंदिर के पुजारी सत्यनारायण दास ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात चोरों ने मंदिर से मूर्तियां और हनुमान जी का चांदी का मुकुट चोरी कर लिया। मंदिर में घुसते हुए चोरों की फुटेज पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें सोमवार रात करीब दो बजे नकाबपोश चोर मंदिर में दाखिल होते दिखे हैं। घटना को लेकर पुजारी ने थाने में तहरीर दी। एसओ नगराम विवेक कुमार चौधरी के मुताबिक कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...