पटना, अक्टूबर 17 -- हवाई अड्डा थाने के राजा बाजार इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक शिक्षिका से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गये। हालांकि यह घटना रविवार की सुबह की है। लेकिन शुक्रवार को मामला तब सामने आया, जब पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराने के पांच दिनों तक कार्रवाई नहीं होने की शिकायत थाने में की। यह घटना पिलर नंबर 27 और 28 के बीच सुबह करीब साढ़े छह बजे घटी। पीड़िता राजा बाजार के पिलर नंबर 42 की निवासी अमृता शर्मा हैं, जो डीएवी खगौल में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि सुबह खाजपुरा शिव मंदिर से पूजा के बाद घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आए। बगल में बाइक रोककर उसके गले से चेन झपट ली और तेजी से भाग निकले। शिक्षिका ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से क...