कौशाम्बी, फरवरी 20 -- सरायअकिल थाने के जुगराजपुर गांव स्थित प्राचीन मंदिर में चोरी करने के आरोपियों का पुलिस ने गुरुवार को चालान कर दिया। पुलिस ने उनके पास से चुराए गए 77 घंटी-घंटों के साथ स्कार्पियो भी बरामद करने का दावा किया है। जुगराजपुर गांव में जुगराज बाबा नामक सिद्ध मंदिर है। मन्नत आदि पूरी होने पर भक्त इसमें घंटी और घंटे चढ़ाते हैं। स्थानीय गांव निवासी पुजारी रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर परिसर में चढ़ाए गए करीब 250 घंटी-घंटे लगे हुए थे। सोमवार की रात चोर इनमें से पीतल के लगभग 120 घंटी व घंटे खोलकर भाग रहे थे। इससे पहले ही जगहट होने पर ग्रामीणों ने घेरकर दो आरोपियों को पकड़ लिया था। जबकि, दो मौके से फरार हो गए थे। पूछताछ के बाद बाकी के दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने गुरुवार सुबह रक्सराई नहर पुलिया के समीप से बंदी बनाया। सरायअकि...