बागपत, सितम्बर 16 -- लहचौड़ा-गौना मार्ग पर स्थित कालें सिंह मंदिर से घंटा चोरी करने वाले तीन नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से चोरी किया गया घंटा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो दिन पहले मंदिर से करीब 15 किलो वज़न का घंटा चोरी हो गया था। इस मामले में गौना निवासी राजकुमार शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस द्वारा तीनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...