कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- महेवाघाट थाना क्षेत्र के पश्चिम सरावां निवासी दिनेश सिंह ने बताया कि स्थानीय गांव में बौखल बाबा (भगवान शंकर) का मंदिर है। मनौती पूरी होने पर भक्त यहां छोटे-बड़े पीतल के घंटे चढ़ाते हैं। 12 नवंबर की रात चोर कई घंटे खोल ले गए। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...