हापुड़, जनवरी 19 -- नगर के नक्का कुंआ मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति को पहनाए गए शाल को दो महिलाओं द्वारा चोरी किया गया है। यह घटना एक बार बार नहीं बल्कि दो बार की गई है। दोनों ही घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंदिर के मुख्य महंत बारहगीरि महाराज ने बताया कि मंदिर में सर्दी के मौसम में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान को अलग-अलग रंग के शाल कपड़े पहनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब पांच दिन पूर्व एक महिला मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति के पास गई जहां उन्होंने भगवान को पहनाए शाल को उतारकर अपने साथ ले गई। उसके बाद अब दो दिन पूर्व भी दो महिलाएं आई और शाल को उतारकर ले गई हैं। दोनों ही घटनाएं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल...