गोरखपुर, मई 13 -- खजनी। विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि सनातन धर्म में मंदिर सिर्फ आस्था के केंद्र नहीं हैं, बल्कि एकता के सूत्र में पिरोने वाले महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान हैं। समाज को एकता के सूत्र में जोड़ने के लिए मंदिरों का निर्माण होना आवश्यक है। सोमवार को विधायक प्रदीप शुक्ला खजनी क्षेत्र के उनवल टेकवार में स्थित अमरूद बाग में नव निर्मित माता काली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान माथे पर पवित्र कलश लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर गाजे-बाजे, शंख, घंटा, आकर्षक रथ व झांकी के साथ एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। वाराणसी से आए विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवती पराअंबा माता काली की मनमोहक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई। अंत में विशाल भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया ग...