बलरामपुर, जुलाई 4 -- गैसड़ी, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग बकौली ग्राम पंचायत के काली मंदिर के सामने कई वर्षों से चार सूखे पेड़ खड़े हैं। तेज हवा चलने पर पेड़ हिलने लगता। जिस कारण उसकी डालियां टूटकर मंदिर समेत अगल-बगल के मकानों पर गिरते रहते हैं। दुर्गेश जायसवाल, लालमन, रामदेव यादव, जग प्रसाद मौर्य, राम आशीष मौर्य, पलटू राम, भीखीपाल, राम रंग पाल, राम धीरज यादव, गाजेडी दादा आदि ने बताया कि यह सूखे पेड़ से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। बताया कि तुलसीपुर रेंज के वन विभाग को कई बार सूचना दी गई लेकिन सूखे हुए पेड़ को आज तक नहीं काटवाया गया। लोगों ने जिलाधिकारी से समस्या समाधान कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...