विकासनगर, नवम्बर 18 -- श्री महासू देवता मंदिर प्रबंधन समिति हनोल की मंगलवार को हुई बैठक में साधारण सभा के गठन को लेकर सहमति नहीं बन पाई। इसमें सदस्यता के लिए निर्धारित तिथि में प्राप्त 27 आवेदनकर्ताओं के बीच लॉटरी के माध्यम से सदस्य चुने जाने पर सहमति नहीं बनने से प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया। मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक शांठीबिल के बजीर व समिति के पदेन अध्यक्ष एसडीएम चकराता ने प्रबंध कार्यकारिणी से चर्चा के बाद साधारण सभा के गठन को लेकर अगली बैठक में संशोधन प्रस्ताव लाने को कहा। मंदिर समिति में देवता की परंपरागत व्यवस्था से जुड़े स्थानीय हक हकूक धारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं वरीयता दी जाएगी। श्री महासू देवता मंदिर प्रबंधन समिति हनोल की ओर से पांच से 25 सितंबर के बीच साधारण सभा के गठन को लेकर सदस्यता लेने के इच्छुक लोगों से निर्धारित...