पिथौरागढ़, मई 24 -- डीडीहाट। नगर में स्थित नंदा मंदिर समिति के सदस्यों ने शनिवार को मंदिर परिसर में सुरक्षात्मक कार्य कराने के लिए नगर पालिकाध्यक्ष गिरीश चुफाल को ज्ञापन दिया है। नंदा मंदिर समिति के अध्यक्ष शिव मोहन मर्तोलिया के नेतृत्व में समिति के लोगों ने व जोहार जनजाति समिति ने नगरपालिका अध्यक्ष से मुलाकात कर मंदिर में वर्षा ऋतु से पूर्व सुरक्षा कार्य करने की मांग की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष चुफाल ने मंदिर समिति के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान ललित मोहन मर्तोलिया,जगत मर्तोलिया,पूरन टोलिया,दुष्यंत पांगती,योगेश बृजवाल लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...