चमोली, जुलाई 7 -- बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर पीपलकोटी, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा धारी देवी श्रीनगर स्थित मंदिर समिति के विश्राम गृहों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थापकों को मंदिर समिति के विश्राम गृहों में स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, पेयजल सौंदर्यीकरण और रख-रखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विश्राम गृहों में तीर्थयात्रियों को अच्छी आवासीय व्यवस्था मिले, इसके लिए विश्राम गृहों में कार्यरत कर्मचारी निष्ठापूर्वक कार्य करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...