मऊ, जून 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना। नगर पंचायत के मोहल्ला सैदपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मंगलवार रात्रि मंदिर समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में मोहल्ले के एक युवक की ओर से मंदिर के पक्ष में अपनी जमीन दान देने एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव गुप्ता उर्फ मंटू ने मंदिर की विभिन्न योजनाएं जैसे शौचालय तथा स्नान घर, मंदिर में पुजारी के रखने की व्यवस्था, मंदिर का रखरखाव इसकी सुरक्षा तथा होने वाले नए कार्य को लेकर मंदिर समिति के लोगों के बीच अपना प्रस्ताव रखा। इस दौरान मंदिर कमेटी के लोगों ने अपनी सहमति दी। कहा कि छोटे-मोटे शादी विवाह आदि जैसे सगाई आदि कार्यक्रम इस मंदिर से संपन्न होते रहेंगे। मंदिर समिति के लोगों ने इसका निर्णय लिया कि जल्द ही मंदिर के प्रांगण में शौचालय तथा स्नान घर की भी तैयारी जल्द ही श...