शामली, अगस्त 6 -- कैराना,संवाददाता। देवी मंदिर तालाब सेवा मंडल द्वारा सीएचसी को पट्टे पर दी गई भूमि पर नगरपालिका द्वारा नलकूप लगवाने का कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर मंदिर समिति के पदाधिकारियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मामले की शिकायत डीएम से की है। देवी मंदिर तालाब सेवा मंडल समिति द्वारा 1984 में भूमि 50 साल के लिए सरकारी अस्पताल को पट्टे पर दी थी, जिस पर स्व. सांसद बाबू हुकुम सिंह के प्रयासों से सरकारी अस्पताल बनाया गया था। अब अस्पताल परिसर में नगर पालिका द्वारा आर्यपुरी व बंजारा बस्ती में पानी की सप्लाई के लिए नलकूप लगाया जा रहा है। साथ ही, अस्पताल से आर्युपरी के लिए जमीन के अंदर पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी चल रहा है। मामले का पता चलने पर देवी मंदिर तालाब सेवा मंडल समिति के सदस्यों व अन्य लोगों में रोष फैल गया, जिस पर देवी मंदि...