संभल, जनवरी 14 -- लोहड़ी का पावन पर्व मंगलवार को मंदिर व घरों में धूमधाम से मनाया गया। सभी ने लोहड़ी के चक्कर लगाकर सुख समृद्धि की कामना की और भांगड़ा व गिद्दा नृत्य किया। कागजी मोहल्ला के श्री सनातन धर्म पंजाबी सभा मंदिर, आजाद रोड़ के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अलावा स्टेशन रोड की पंजाबी, कालोनी गणेश कालोनी स्थित पंजाबी टाउन पर लोगों ने लोहड़ी जलाकर घर में सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान फिर आ गई भांगड़ा की बारी लोहड़ी मनाने की करो तैयारी, आग के पास सब आओ, सुंदर-मुंदरिय जोर से गाओ, तेरा कौन विचारा, पोपकोर्न की खुशबू मूंगफली की बहार, थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार आदि गीतों के साथ महिलाएं-पुरुष और बच्चों ने आग के फेरे लगाकर खूब मौज मस्ती की। सभी ने लोहड़ी के चक्कर लगाते हुए लोगों ने तिल, रेवड़ी, गुड़ आदि अनाज आग में डालक...