देवघर, जनवरी 16 -- मधुपुर। मधुपुर के लालगढ़ में मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। घटनास्थल पर टेंट लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शुक्रवार को सारठ एसडीपीओ रंजीत लकड़ा और मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस कैंप करती रही। इधर घटना के बाद घायल पीड़िता वेली देवी के बयान पर मधुपुर थाना में 32 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सघन छापेमारी कर 8 लोगों को हिरासत में भी लिया गया। पुलिस ने आम जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। फिलहाल क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल है, पर पूरे इलाके में विरानगी है। पुलिस गश्ती लगातार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी मामले की निगरानी कर रही है। मधुपुर के लालगढ़ इलाके में हुए म...