फरीदाबाद, मई 22 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सीही गेट स्थित सीता राम मंदिर में पांच दिन पहले दो पक्षों के बीच झगड़े को लेकर शहर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। व्यापारी राजेश सिंगला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह 17 मई को दोपहर दो बजे अपने घर से सीही गेट सीताराम मंदिर के पास से अपनी दुकान जा रहा था। तभी उसने देखा कि नई संस्था के सदस्य व प्रधान साधुराम और अशोक मंगला, अनिल, नानक आदि एक डबुलीकेट चाबी बनाने वाले एक व्यक्ति को लेकर मंदिर के मुख्य गेट पर लगे ताले की चाबी बनवा रहे थे। जब उसने विरोध किया तो वहां मौजूद पुजारी से दो लड़के मारपीट करने लगे। आरोप है कि इस बीच इन लोगों ने उनके बेटे नमन, भाई सत्यपाल और भतीजे चंदन के साथ भी मारपीट की। मारपीट का आरोप साधुराम, कैलाश वशिष्ठ, संजय शर्मा तथा 4-5 लड़कों पर ल...