बागपत, मई 19 -- बामनौली गांव के काली सिंह मंदिर में हुई चोरी के मामले में दोघट पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बामनौली गांव में स्थित काली सिंह मंदिर में 11 मई की रात्रि एक युवक ने घुस कर दानपात्र से आठ हजार रूपए की नगदी चोरी कर ली थी। मंदिर के दानपात्र से चोरी करता युवक की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। प्रेमसिंह ने गांव के ही युवक विक्की उर्फ बोना को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि आरोपी शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...