प्रयागराज, जुलाई 12 -- पूरामुफ्ती इलाके के शिव मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। तहरीर पर पूरामुफ्ती पुलिस ने सुनील, गोलू और नन्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंदर देह माफी निवासी मंदिर के अध्यक्ष रजनीश तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि छह जुलाई की रात में आरोपियों ने मंदिर में लगे घंटे, दान पात्र में रखें रुपये चोरी कर ले गए। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। दो वर्ष पूर्व मंदिर में एक गोसाई परिवार रहता था। परिवार पर आरोपी गोलू ने हमला कर लहूलुहान कर दिया था, जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...