लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ, संवाददाता। जानकीपुरम के सहारा स्टेट स्थित श्रीमृत्युंजय महादेव मंदिर में दान पात्र चोरी कर निकले आरोपी को गार्ड व स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने तीन दिन पहले भी इसी मंदिर में चोरी की थी। घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें चोर पहले मंदिर के सामने हाथ जोड़ता है और फिर घटना को अंजाम देता है। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। पुजारी श्याम विहारी के मुताबिक 23 नवंबर की शाम आठ बजे एक आटो से दो लोग मंदिर के पास पहुंचे। उसके बाद एक व्यक्ति मंदिर के सामने जाता है और हाथ जोड़ने के बाद दान पात्र उठा ले जाता है। बताया कि यह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दान पात्र उठाने के बाद आरोपी बगीचे में ताला तोड़कर दान पात्र से रुपये निकाल रहा था। तभी लोगों ने गार्ड ...