समस्तीपुर, जुलाई 23 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के थानेश्वर स्थान मंदिर में हंगामा कर रहे एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। मंगलवार को दिनभर सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते रहा। युवक की पहचान बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के बाजोपुर के नागेंद्र महतो के पुत्र मनीष कुमार (27) के रूप में की गई है। इस संबंध मंदिर के पुजारी का बताना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। मंदिर में घुसकर हंगामा कर रहा था जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी। एक बार उसे मंदिर परिसर से बाहर कर दिया गया था। लेकिन वह दुबारा मंदिर में घुसकर हंगामा कर रहा था। जिसके बाद लोगों के द्वारा रस्सी से बांधकर उसे घसीटकर बाहर निकाला गया और फिर लात घुसे से उसकी जमकर पिटाई की गई, बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 सह एएसपी स...