मथुरा, सितम्बर 15 -- अखिल भारतीय मैथिल ब्राह्मण महासभा दिल्ली द्वारा रविवार को हाथी दरवाजा स्थित ठाकुर श्रीबिहारी महाराज मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए मैथिल ब्राह्मण समाज के सपूत दिनेश कुमार शर्मा का चित्रपट मंदिर समिति अध्यक्ष रमनलाल उपमन्यु सहित कार्यकारिणी को भेंट कर मंदिर में स्थापित किया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. रामदेव भारद्वाज एवं राष्ट्रीय महामंत्री पंडित सत्यपाल पाराशर ने बताया कि शहीद जवान दिनेश कुमार शर्मा की अमर स्मृति को संजोते हुए उनके चित्रपट को समर्पित धर्मशालाओं एवं मंदिरों में स्थापित किया जा रहा है, ताकि देशभक्ति की प्रेरणा प्रत्येक पीढ़ी को मिलती रहे। इसी क्रम में कोसी नगर कमेटी के संयोजक सतीश शर्मा, महासचिव सुभाष शर्मा एडवोकेट और निरीक्षक रामशरण फौजी को भी ...