शामली, अप्रैल 26 -- रामबाग स्थित काली माता के मन्दिर मे तोडफोड व प्रतिमा खण्डित किये जाने के मामले मे स्थानीय पुलिस ने कई लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की है। हालाकि अभी तक दोषी व्यक्ति का पता नही चल सका है। पुलिस प्रशासन की पहल पर खण्डित प्रतिमा को हरिद्वार ले जाकर गंगा मे विसर्जित किया गया व नई प्रतिमा लाई गई है, जिसे विधि विधान से मन्दिर परिसर मे प्रतिष्ठित किया जायेगा। गुरूवार को जलालाबाद कस्बे के कष्णा नदी तट पर स्थित रामबाग में बने काली माता के मन्दिर मे असमाजिक तत्वो द्वारा काली माता की प्रतिमा को तोड दिया था। इसके बादपुलिस प्रशासन ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं नई प्रतिमा लाकर स्थापित कराने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने हरिद्वार गंगा में खंडित मूर्ति विर्सजित कराई और नई मूर्ति मंगवाई। इसे विधिविधान के साथ मन्दिर मे स...