गिरडीह, नवम्बर 15 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के घोरंजी बाजार के पास अवस्थित एक मंदिर के गर्भ गृह में लगा हुआ चांदनी के कपड़े को खोलकर सो रहे दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा होने लगी। इस सम्बन्ध में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि घोरंजी बाजार के पास अवस्थित मंदिर में रोज की तरह गुरुवार देर शाम पूजन कर वे घर चले गये थे। शुक्रवार सुबह में सूचना मिली कि मंदिर में लगाया हुआ चांदनी के कपड़े को खोलकर दूसरे समुदाय के व्यक्ति मंदिर के गर्भ गृह में सो रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से वहां सो रहे व्यक्ति को बाहर निकालकर पूछताछ कर देवरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा आरोपी के विरुद्ध पुलिस से सख्त कानूनी का...