गोरखपुर, जून 29 -- गुलरिहा। गुलरिहा क्षेत्र के मंगलपुर में शुक्रवार की रात समय माता मंदिर पर सोने जा रहे व्यक्ति को मनबढ़ों ने घेरकर लाठी डंडे व रॉड से मारपीट दिया, जिसमें उसका सिर फट गया। घरवाले बीच बचाव करने पहुंचे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। घायल के भाई की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस चार नामजद के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमले का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मंगलपुर टोला बौडीहवा निवासी धर्मदास चौहान का आरोप है कि शुक्रवार की रात करीब 9 बड़े भाई बहादुर चौहान घर से समय माता मंदिर में सोने जा रहे थे। पुरानी रंजिश में गांव के जोगिंदर उर्फ जोगी ने अपने पिता अमरजीत व दोनों साले चैतू और शनि के साथ मिलकर पीट दिया। शोर सुनकर घरवाले पहुंचे तो उन्हें जान माल की धमकी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...