कानपुर, नवम्बर 8 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के हिन्दू अध्ययन विभाग ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित मंदिर में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। इसमें विभाग के शिक्षकों एवं 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज़ की निदेशक डॉ. किरण झा सहित डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. मनस उपाध्याय, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. प्रशांत उद्धव, डॉ. एस. पी. वर्मा, डॉ. प्रियांका शुक्ला, डॉ. पूजा सिंह एवं डॉ. सत्येंद्र सिंह उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से श्री हनुमानजी की आराधना कर विश्वविद्यालय परिवार के मंगल, शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...