छपरा, अगस्त 20 -- विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम होगा आयोजन छपरा, एक संवाददाता। महर्षि दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर दहियावां व शाह बनवारी लाल पंच मंदिर गुदरी बाजार में श्री कृष्ण झूलनोत्सव 16 अगस्त से चल रहा है। काशी व वृंदावन से आए हुए कलाकारों की प्रस्तुति देख लोग भाव विभोर हो रहे हैं । पश्चिमी छपरा साह बनवारी लाल पंच मंदिर गुदरी बाजार में भी श्रद्धालुओं की आपार भीड़ हो रही है। अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ने बताया कि 21 अगस्त को दर्जनों मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया है। इसमें प्रमुख कठिया दास मंदिर सोनार पट्टी, राम अयोध्या शाह रा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...