शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- फोटो- 69 मंदिर में प्राण -प्रतिष्ठा करते श्रध्दालु निगोही-संवाददाता। क्षेत्र के गांव कुदिन्ना में जनसहयोग से नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। जिसके पूर्व झांकी निकाली गई, जो मंदिर से शुरू होकर महमदपुर, जहांनपुर, बिरासिन, पिपरिया खुशाली, हमजापुर, निगोही से गुरगवां, कजरीनूरपुर से मंदिर तक पहुंची और हवन-पूजन के बाद मूर्ति स्थापित की गई। मंदिर पर सोमवार को भंडारा आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...