बागपत, मई 25 -- नगर के शिव चौक स्थित शिव मंदिर में रविवार को शिव परिवार की विधान विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इसी क्रम में यज्ञ व भंडारे का भी आयोजन किया गया,जिसमें शिव सेवा ट्रस्ट पदाधिकारी व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पंडित कुंदन शर्मा के नेतृत्व में मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान यज्ञ व भंडारे का भी आयोजन किया गया। विधि विधान से कराए गए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष मनीष गुप्ता, भाजपा नेता प्रमेंद्र तोमर, बिनोद गोयल, पंकज गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, श्यामू गुप्ता, अभिनव गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...