सिद्धार्थ, दिसम्बर 28 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ कस्बे के गांधी नगर मोहल्ले के श्रीराधा कृष्ण कारण माता मंदिर परिसर में स्थित पुजारी के आवास में शनिवार की सुबह अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से मंदिर से सटे कमरे में रखा जेवर, नगदी, कपड़ा, अलमारी, एसी आदि लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम टिल्लू शर्मा शनिवार की सुबह पूजा-अर्चना करने के बाद परिसर में आग ताप रहे थे। कमरे से धुंआ निकलते देख कमरे की तरफ दौड़कर पहुंचे, अंदर आग की लपटें देख शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और मोटरपंप से पानी का बौछार कर आग बुझाने में जुट गए। आग लगने के समय पुजारी परिवार कमरे के बाहर ही था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सबकुछ जल कर राख हो गया। वहीं घटना की जानकारी होते ही चेयरमैन उमा ...