नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार घर में रोजाना पूजा-पाठ करना चाहिए। मान्यता के हिसाब से जिन घरों में रोज पूजा होती है, वहां सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही घर के सभी सदस्य हमेशा निरोगी और खुश रहते हैं। घर में सुबह से साथ-साथ शाम की पूजा का भी उतना ही महत्व है। शाम के समय मंदिर में पूजा करने से सारी बुरी ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है। नियमित रूप से ऐसा करने से घर के अंदर कभी भी बाहर की बुरी एनर्जी दस्तक नहीं देती है। इससे आत्म शुद्धि भी होती है और घर का माहौल भी अच्छा हो जाता है। वहीं शाम की पूजा को लेकर लोगों के मन में कई तरह का कन्फ्यूज भी देखा जाता है। कुछ लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज होते हैं कि शाम के वक्त पूजा करते हुए घंटी बजाई जाती है या नहीं? तो चलिए इस सवाल का जवाब जानते हैं। साथ ही जानते हैं आखिर शाम की पूजा ...