बदायूं, मई 13 -- बदायूं जिले में दो युवतियों ने मंदिर में शादी कर पति-पत्नी के पवित्र बंधन बंध गईं। दोनों की मुलाकात करीब तीन महीने पहले कचहरी में हुई थी। शादी के बाद परिवार नहीं माने तो दोनों युवतियां दिल्ली में रहेंगी। बताया जा रहा है कि एक युवती आलापुर की, दूसरी सिविल लाइंस क्षेत्र की रहने वाली हैं। दोनों ने कहा, जाति के बंधन तोड़कर भरोसे के साथ लिया फैसला है। दोनों ने कोर्ट एग्रीमेंट के बाद कचहरी परिसर में मंदिर में वैवाहिक रस्में निभाईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...