कोलकाता, सितम्बर 14 -- पश्चिम बंगाल के मालदा शहर में एक जूनियर डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। जूनियर डॉक्टर की गिरफ्तारी उसकी 24 साल की गर्लफ्रेंड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हुई है। बताया जाता है कि युवती डॉक्टर से मिलने गई थी। अब युवती के परिवार ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर युवती की मौत में शामिल हो सकता है। परिवार का यह भी दावा है कि डॉक्टर ने उनकी बेटी के साथ मंदिर में शादी रचाई थी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक उज्वल सोरेन सरकारी मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर है। मृत युवती के साथ उसका संबंध था। मृत युवती, कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की छात्रा थी। पीड़िता की मां ने कहा कि डॉक्टर से संबंध के दौरान उनकी बेटी गर्भवती हो गई थी। इसके बाद उसने अबॉर्शन कराया था। उन्होंने बत...