नई दिल्ली, अगस्त 19 -- घर को सजाकर रखना किसे पसंद नहीं होता है? घर के हर एक कोने को लोग सजाकर रखते हैं। वहीं बात जब घर के मंदिर की आती है तो लोग इसे बड़ी खूबसूरती और मन से सजाना चाहते हैं। ऐसे में लोग घर के मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्ति या तस्वीर को भव्य तरीके से रखना पसंद करते हैं। लोग चाहते हैं कि पूजा थाली से लेकर कलश इत्यादि मंदिर में रखी हर एक चीज सबसे सुंदर हो। पूजा घर का ध्यान लोग खूब रखते हैं। साफ-सफाई से लेकर यहां इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े को लेकर कई तरह के नियम हैं। मान्यता है कि मंदिर के जमीनी वाले भाग को कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसे में कई लोग मंदिर में ज्यादातर लाल रंग का कपड़ा भी बिछा देते हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर लाल रंग मंदिर के लिए कितना सही है? क्या इस रंग का कपड़ा बिछाना शुभ होता है या फिर अशुभ?लाल रंग कि...