हापुड़, नवम्बर 28 -- थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम जखेड़ा रहमतपुर में स्थित शिव मंदिर से लाइट पोल पर लगा बैटरा चोरी हो गया। घटना 22 नवंबर की रात की बताई जा रही है। पीड़ित परिवार रिश्तेदारी में भात कार्यक्रम में गया हुआ था, तभी अज्ञात चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासी ललित ने थाने में दी तहरीर देकर बताया कि गांव के बाजार स्थित शिव मंदिर पर लगाए गए लाइट पोल से बैटरा चोरी कर लिया गया है। धार्मिक स्थल से चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने पर थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी धीरज मलिक ने बताया कि घटना स्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मौके की जानकार...