बलरामपुर, अक्टूबर 30 -- ललिया,संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंहपुर के प्राचीन काली मंदिर में बज रहे माइक को बंद कराने को लेकर मंगलवार की देर शाम को विशेष समुदाय के युवक पर पुजारी से मारपीट का आरोप लगा है। मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने थाने पर पहुंचकर नाराजगी जताई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। हालाकि संगठनों में उबाल देखते हुए पुलिस पूरी तरह से तत्परता बरत रही है। थाना क्षेत्र के सिंहपुर के काली माता मंदिर के पुजारी ठाकुर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मंगलवार देर शाम मंदिर परिसर में श्रद्धालु मंगल मीटिंग कर रहे थे। इस दौरान मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर से भजन संकीर्तन चल रहा था। तभी कस्बा निवासी फखरू मास्टर वहां पहुंचे और माइक बंद कराने को लेकर आपत्ति जताई। आरो...