औरंगाबाद, जून 6 -- हसपुरा प्रखंड के शाहपुर गांव में चल रहे पांच दिवसीय श्री श्री चण्डी यज्ञ में चौथे दिन शुक्रवार को मंदिर में आचार्य पंडितों लालमोहन शास्त्री ने विधि-विधान से मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कराई। महायज्ञ होने से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया है। यज्ञ में फेरी और पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही महिलाओं की भीड़ आ रही है। पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। यज्ञ के श्रोता मंदिर निर्माणकर्ता और मूर्ति दानदाता विश्वकर्मा प्रसाद शौंडिक और उनकी पत्नी हैं। यज्ञ में देखरेख दीपक गुप्ता कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...