देवरिया, मई 29 -- मईल(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम क्षेत्र के ग्राम देवढ़ी स्थित देवाधिदेव महादेव की प्राण प्रतिष्ठा के दिए बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकली। पीतांबर वस्त्रधारी श्रद्धालु हर हर महादेव की जयकारा कर रहे थे। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं। कलश यात्रा देवढ़ी गांव मंदिर से होते हुए राजीव नगर, मईल चौराहा, नरियावं, देवसिया, छितुपुर ,भागलपुर चौराहे से होते हुए सरयू नदी के तट पर पहुंचा जहां पर विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भर गया। जल भर कर कलश यात्रा वापस देवढ़ी मंदिर पहुंची। जहां कलश की स्थापना कराई। इस दौरान बजरंगी दास, अशोक सिंह ,उग्रसेन सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रधान राकेश, हरिशंकर पांडेय, राजेश यादव, तारापति सिंह, भूपेंद्र सिंह, रमेश सिंह, रवि श्रीवास्तव रामेश्वर सिंह , लाल साहब सिंह, तेज ना...