जामताड़ा, जनवरी 1 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। साल के पहले दिन जामताड़ा के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। चंचला मंदिर,रक्षा काली मंदिर,बेना स्थित वनकाली मंदिर,नारायणपुर प्रखंड के करमदहा स्थित दुखिया महादेव मंदिर,नाला प्रखंड स्थित देवलेश्वर धाम,कुंडहित प्रखंड के सिंहवाहिनी मंदिर,बिंदापाथर स्थित कालींजर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर लोगों ने साल की शुरुआत की। गुरूवार की अहले सुबह ही भक्तों का तांता लग गया। पहली जनवरी को रक्षा काली मंदिर में दूध से बनी खीर का भोग वितरित किया गया। फोटो जामताड़ा 18: गुरूवार को चंचला मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...