हापुड़, जून 7 -- वैद्य धनीराम शर्मा स्मृति योग प्राकृतिक एवं पंचकर्मा औषधालय किशनगंज के संचालक एवं प्रबंधक डॉ. वरुण शर्मा, डॉ करुण शर्मा ने श्रीनाथ वैद्यनाथम मंदिर में श्रीलक्ष्मी सहित भगवान विष्णु एवं भगवान शिव परिवार मूर्ति की भव्य स्थापना पूर्ण विधि विधान से किया। मुख्य यजमान डॉ. वरुण शर्मा, पूजा शर्मा एवं डॉ करुण शर्मा एवं सोनम शर्मा ने श्रेष्ठ ब्राह्मणों के वैदिक मन्त्रोंच्चार के बीच ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि को स्वाति नक्षत्र, सर्वार्थसिद्धि योग, परिघ योग और अभिजीत शुभ मुहूर्त में समस्त पूजन-हवन किया। इसके बाद मूर्ति स्थापना की प्रक्रिया पूर्ण की गई। औषधालय के प्रबंधक डॉ.वरुण शर्मा ने बताया कि योग चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्मा चिकित्सा एवं क्षारसूत्र चिकित्सा द्वारा भी रोगी को पूर्णरुप से ठीक किया जाता है। प्रबंधक डॉ....