बदायूं, नवम्बर 17 -- वजीरगंज/सैदपुर, हिटी। इलाके के सहाबर गांव के मंदिर में भगवन गणेश व मॉ पावर्ती की मूर्ति खंड़ित होने से ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया। पुलिस ने गांव की मठिया पर स्थापित मूर्ति किसी असामाजिकतत्वों ने नहीं बल्कि बंदरों के उत्पात के चलते टूटी हैं। फिलहाज पुलिस मामले की जांच कर रही है। खंड़ित मूर्ति के स्थान पर दूसरी प्रतिमाओं की स्थापना कराई जायेगी। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम सहाबर खेड़ा में गांव के बाहर प्राचीन शिव मंदिर स्थित है। शिव मंदिर में भगवान शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित हैं। ग्रामीणों की माने बीती रात्रि असामाजिकतत्वों ने भगवान शिव की मूर्ति को खंड़ित कर दिया। रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने मूर्ति खंडित देखी तो उनमें आक्रोश फैल गया। इसके बाद भगवानदास ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 112 डालय ...