मुंगेर, नवम्बर 10 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के मंजूरा गांव में चार दिन पूर्व बाजा बजाने को लेकर घटित दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के चार दिन बाद भी गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। हालांकि इस मामले को चुनाव से लेकर भी जोड़ा जा रहा है। जानकारी हो विगत 6 नवंबर को तारापुर विधानसभा अंतर्गत टेटिया बंबर में चुनाव संपन्न हो गया, उसी दिन देर शाम मंजूरा गांव में यादव जाति एवं कहार जाति के बीच बाजा बजाने को लेकर मारपीट की घटना घटी जिसमें कहार जाति के तीन लोग प्रणव, सुदर्शन एवं पूनम देवी गंभीर रूप से जख्मी हुए, जिसमें प्रणव एवं सुदर्शन को भागलपुर रेफर किया गया। मामले में जख्मी ने टेटिया थाना में आवेदन देते हुए 16 को नाम जद आरोपी बनाया और पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई कर दो नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। और अन्य नाम...