दरभंगा, जून 1 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर भगवती मंदिर में मिट्टी के बने पिंड को गत शनिवार की रात किसी ने तोड़ दिया। रविवार की अलसुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों को आशंका थी कि किसी उपद्रवी ने इस पिंड को तोड़ दिया है। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार एवं आसपास के सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सीसीटीवी का अवलोकन करने पर स्पष्ट हुआ कि पिंड को तोड़ने वाला लड़का नाबालिग है व दिमागी रूप से अस्वस्थ भी है। उसके परिजनों ने कहा कि उस लड़के का दो-तीन साल से पटना में इलाज चल रहा है। वह दिमागी रूप से अस्वस्थ्य है। इलाज से संबंधित साक्ष्य भी उसके परिवार वालों ने प्रस्तुत किये। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि स्...