पूर्णिया, जनवरी 30 -- बायसी, एक संवाददाता।डगरूआ प्रखंड के बुआरी गांव में महाकालेश्वरनाथ शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई। यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 30 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारो की संख्या में कुंवारी कन्याएं एवं महिलाएं शामिल होंगी। खीरदह पुल स्थित पनार नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर मंदिर लाया जाएगा। मंदिर में भागवत कथा के लिए पंडाल, अष्टयाम, भोजनालय, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। यज्ञ को लेकर कमेटी सदस्य श्याम चन्द शर्मा, राजकुमार भारती, विजय यादव, चंद्रदेव यादव, नवीन महलदार, रवि सत्यम, मनोज यादव, किशोर ठाकुर, जनार्दन शर्मा, विक्टर यादव, विक्टर महलदार, रमेश महलदार,चंदन महलदार, कृत्यानंद शर्मा, गिरजानंद यादव, बिट्टू शर्...